जोके पढ़ो हिंदी मे दोस्तों।
पत्नी:- अजी सुनते हो ? हमारी शादी करवाने वाले पंडित जी का देहांत हो गया
- टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??संजू : हाँटीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??संजू : मरा हुआ परिंदा
- भाग पागल कहीं का
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है
टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’
संजू : वसन्तपंचमी
- टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!टीचर : कौन सी?संजू : फेसबुक
- टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है1. उसने बर्तन धोये2. उसे बर्तन धोने पड़ेसंजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।
- इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह ?स्टुडेन्ट – छेद…सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…
- टीचर – बेटा कबूतर (Kabutar) पर एक वाक्य बनाओ…स्टूडेंट – शाम को पी हुई दारु, साली Kab Utar जाती है… पता ही नहीं चलता…टीचर अभी तक बेहोश है
- पूरी जवानी निकली जा रही है, इसी इंतजार में…मिलेंगे अगर स्कूल के टीचर तो पूछुँगा जरूर… ये साईन थीटा, कोस थीटा और टेन थीटा का उपयोग कब करना है…
- टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए , बताओ कितने आम बचे ?संजू : सर , 10 आमटीचर : वो कैसे ?संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना , केले तो बन नहीं जायेंगेआज संजू एक वकील है
- टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..पहला कारण :डर सेदूसरा कारण : शौख़ सेऔर,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।
- एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है ….??बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है ..जहाँ पर हमारे पापा को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है
- टीचर – “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”
इस मुहावरे का क्या मतलब है ?
पप्पू – ख़ुशी घर वालों से छिपकर
रोजाना अपने बॉयफ्रेंड से मिलने जाती थी
एक दिन उसके पापा ने बॉयफ्रेंड के साथ देख लियाऔर ख़ुशी को घर से निकाल दियाअब बेचारी “ख़ुशी का ठिकाना ना रहा”टीचर बेहोश
- मास्टर – कल स्कुल क्यूँ नहीं आये?बबलू – गल्फ्रेंड से मिलने गया था .मास्टर – किस लिये ?बबलू – येस सर.मास्टर – मैंने पूछा किस लिये?बबलू – लिये सर बहुत लिये…
छात्र :-
सर राष्ट्र गान
और
राष्ट्र पशु
दोनों एक साथ आये तो
खड़ा रहना है या भागना है?
सर ने इस्तीफा दे दिया!- टीचर : बच्चो, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे।
बच्चे : नहीं पीएंगे।
टीचर : कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे!
बच्चे : नहीं करेंगे।
टीचर : वतन के लिए जान दे दोगे!बच्चे : दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या.
टीचरः
धोबी का कूत्ता ना घर का ना घाट का..
ऐसा ही ऐक और सेंटेंस बनाओ.
पप्पू – सानिया मिर्जा का बच्चा ना भारत का ना पाकिस्तान का :
टीचर बेहोश
- संस्कृत की क्लास मे गुरूजी ने पूछा = पप्पू इस श्लोक का अर्थ बताओ.“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन”..
पप्पू = राधिका शायद रस्ते मे फल बेचने का काम कर रही है.
.
गुरूजी = मूर्ख, ये अर्थ नही होता है. चल इसका अर्थ बता:-
“बहुनि मे व्यतीतानि, जन्मानि तव चार्जुन.”
.
पप्पू = मेरी बहू के कई बच्चे पैदा हो चुके हैं, सभी का जन्म चार जून को हुआ है.
.
गुरूजी गुस्सा हो गये फिर पुछा :-
“तमसो मा ज्योतिर्गमय”पप्पु= तुम सो जाओ माँ मैं ज्योति से मिलने जाता हुँ..गुरूजी = अरे गधे, संस्कृत पढता है कि घास चरता है. अब इसका अर्थ बता:-“दक्षिणे लक्ष्मणोयस्य वामे तू जनकात्मजा.”.पप्पू = दक्षिण मे खडे होकर लक्ष्मण बोला जनक आजकल तो तू बहुत मजे मे है..गुरूजी = अरे पागल, तुझे १ भी श्लोक का अर्थ नही मालूम है क्या ?पप्पू = मालूम है ना..गूरूजी = तो आखरी बार पूछता हूँ इस श्लोक का सही सही अर्थ बताना.-हे पार्थ त्वया चापि मम चापि…….!.क्या अर्थ है जल्दी से बता.पप्पू = महाभारत के युद्ध मे श्रीकृष्ण भगवान अर्जुन से कह रहे हैं कि……...गुरूजी उत्साहित होकर बीच मे ही.कहते हैं = हाँ, शाबास, बता क्या कहा श्रीकृष्ण ने अर्जुन से……..?.पप्पू =भगवान बोले = अर्जुन तू भी चाय पी ले, मैं भी चाय पी लेता हूँ. फिर युद्ध करेंगे.गुरूजी बेहोश…………..चर:-“क्लास में लड़ाईक्यों नही करनी चाहिए..?”पप्पू:-“क्योंकि पता नहीएग्जाम में कब किसके पीछेबैठना पड़ जाये..!” - टीचर : 1869 में क्या हुआ ?
सुरेश :- गांधीजी का जन्म!
टीचर :- बिलकुल सही. बैठो निचे ..
टीचर :- पप्पू तु बोल.. 1872 में क्या हुआ…?
पप्पू :- गांधीजी ३ साल के हो गए… मैं भी बैठू क्या?
- मास्टर:दो में से दो गए कितने बचे ?सरदार:समझ में नहीं आयामास्टर जीमास्टर:बेटा समझो तुम्हारे पासदो रोटी हे,तुमने वो दो रोटी खा ली बताओ तुम्हारे पास क्या बचासरदार: सब्जीअध्यापिका :- ओये यहां आओचपरासी :- मेडम जी मेरा नाम “ओये” नही है आप मुझे नाम लेकर बुलाया करेअध्यापिका :- अच्छा बताओ क्या नाम है तुम्हाराचपरासी :- प्राणनाथअध्यापिका :- नही कोई ओर नाम बताओ,चलो घर वाले किस नाम से बुलाते हैं ?चपरासी:- बालमअध्यापिका:- ये भी सही नही है चलो मोहल्ले वाले किस नाम से बुलाते हैंचपरासी:- साजनअध्यापिका :- ये भी ठिक नही है,सर नेम क्या लगाते हो ?चपरासी:- स्वामी!!अध्यापिका जी बेहोश!एक पाकिस्तानी लड़के ने भारत के स्कूल मेंएडमिशन लिया।टीचर- तुम्हारा नाम क्या है?लड़का- अहमद।टीचर- अब तुम भारत में हो,इसलिए आज से तुम्हारा नाम हम रवि रखते है।लड़का घर पहुंचा…मां- पहला दिन कैसा रहा अहमद?लड़का- मैं अब भारतीय हूंऔर आगे से मुझे रवि कहकर पुकारना।मां और पापा ने यह सुनते ही उसकीजमकरधुनाई कर दी।शरीर पर चोट के निशान लिए अगले दिनवह स्कूल पहुंचा।टीचर- क्या हुआ रवि ?लड़का- मेरे भारतीय बनने के 4 घंटे बादही मुझपर 2 पाकिस्तानियों ने हमला कर दिया !टीचर : राजू तुम किस लिए कॉलेज आते होछात्र : विद्या के लिए सरटीचर: तो आज तुम सो क्यों रहे होछात्र: आज विद्या नहीं आई है सरलेडी टीचर:- अगर दुनिया में लड़की नहीं हो तो क्या होगा?स्टूडेंट:- कॉलेज़ वीरान गलिया सुनसान दुनियां परेशान तन्हा इंसान ना जानू ना जान हर तरफ जय सिया राम !शिक्षक: MATHS का फुल फॉर्म बताओ..??..छात्र: मेरी आत्मा तुझे हमेशा सताएगी..!टीचर आज तक.. पागलखाने मे हिचकी ले रहा है ..!टीचर-बताओ काग्रेस की स्थापना किसने की ?स्टूडेंट-पता नही सर किसने की,,पर विसर्जन तो राहुल गांधी ही करेगाएक छोरा 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर चलने लगा।टीचर: क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या?.छोरा : वो बात नहीं हैमैं जिसके भरोसे आया था वो खुद मुझसे पूछ रहा है।टीचर – दोस्ती प्यार से बढ़कर होती हैपप्पू – मतलब दोस्तों के साथ ज्यादा नजदीकी रखनी चाहिएटीचर – हाँ, अब बताओ अगर तुम्हारा दोस्त औरतुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे होंतो किसे बचाओगे?पप्पू –....दोनों को डूब जाने दूँगा,साले एक साथ कर क्या रहे थेटीचर बेहोश
No comments:
Post a Comment