एक आदमी अपने ख्यालों में इतना खोया रहता मानो घर से उसे कोई मतलब ही न हो |
एक दिन उसकी पत्नी बोली - पता है। हमारा मुन्ना चलने लगा हैं ?
पति का ध्यान कहीं और था। उसने पूछा - कब से ?
पत्नी ने कहा अजी 2016से |
शादी के दूसरे दिन बेटी अपनी मां से - आज मेरी उनसे लड़ाई हो गई है |
मां - बेटा, शादी में झगड़े तो होते ही रहते हैं, कोई बात नहीं है |
बेटी: वो तो ठीक है पर लाश का क्या करें ?
एक बार पति-पत्नी में झगडा हो रहा था , जब झगडा बहुत ही बढ गया |
पति ने क्रोध को काबू में रखते हुए कहा- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा |
पत्नी बोली - जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को , भला चूहे से भी कोई डरता हैं |
आओ थोड़ा हँस लो भई
पत्नी ?? का पत्र! ??
गांव में एक स्त्री थी । वह आपने पति को पत्र लिखना चाहती थी. पर अल्प शिक्षित होने के कारण उसे यह पता नहीं था कि पूर्णविराम Full Stop कहां लगेगा ।
इसीलिये उसका जहां मन करता था वहीं पूर्णविराम लगा देती थी ।
तो एक बार उसने अपने पति को कुछ इस प्रकार चिठ्ठी लिखी:
देखिए पूर्ण विराम का आतंक:-
मेरे प्यारे जीवनसाथी मेरा प्रणाम आपके चरणो मे।
आप ने अभी तक चिट्टी नहीं लिखी मेरी सहेली को । नौकरी मिल गयी है हमारी गाय को । बछडा दिया है दादाजी ने। शराब की लत लगाली है मैने । तुमको बहुत खत लिखे पर तुम नहीं आये कुत्ते के बच्चे । भेड़िया खा गया दो महीने का राशन । छुट्टी पर आते समय ले आना एक खूबसूरत औरत । मेरी सहेली बन गई है । और इस समय टीवी पर गाना गा रही है हमारी बकरी । बेच दी गयी है तुम्हारी मां । तुमको बहुत याद कर रही है एक पडोसन । हमें बहुत तंग करती है।
तुम्हारी चंदा ?।
परिणाम:-
पति का हार्ट फ़ेल।
????????????
No comments:
Post a Comment